विवाह समारोह में दावत खाने के बाद 150 लोग बीमार
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में विवाह समारोह में दावत खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में विवाह समारोह में दावत खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात कोपागंज इलाके के इंदारा मोहम्मदपुर गाँव मे शिववचन राजभर की पुत्री की शादी थी । आजमगढ़ के जहानागंज इलाके के लछमीपुर से बारात आई थी।
बारात आने के बाद शादी की शुरुआती रश्म के बाद जैसे ही लोगों ने भोजन किया तो कुछ देर बाद लोगों की तबीयत बिगडने लगी । उल्टी आदि के कारण देखते ही देखते घराती और बाराती समेत करीब 150 लोग बीमार हो गए।
आनन फानन में लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया । 20 से अधिक लोगों की हालत गम्भीर बनी है जबकि अधिकांश लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया ।
सूचना के बाद जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राम अभिलाष और मुख्य चिकित्साधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ रात को ही अस्पताल पहुंच गए और बीमार लोगों का हाल जाना ।
प्रथम दृष्टया गर्मी के कारण भोजन विषाक्त होने से लोग बीमार हुए । खाने के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं ।


