देवरिया में 15 लाख की शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने लार क्षेत्र से ट्रक में गुप्त स्थान बनाकर रखी गई 185 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने लार क्षेत्र से ट्रक में गुप्त स्थान बनाकर रखी गई 185 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज सूचना दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात पुलिस लार क्षेत्र में बिहार सीमा पर स्थित मेहरौना पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोककर चेक किया गया तो वह खाली नजर आ रहा था।
संदेह पर पुलिस ने ट्रक की लम्बाई में भिन्नता देखकर उसकी गहनता से जांच की तो पाया कि ट्रक में चालक सीट के पीछे अलग से पार्टीशन कर केबिन बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि केबिन को गैस कटर से काटकर देखा गया तो उसके 185 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की रखी मिली। पुलिस ने मौके से बिहार के छपरा निवासी श्रवण गिरी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब हरियाणा से लाई गई थी। पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


