एलपीजी लीक के कारण लगी आग, 15 घायल
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक रसोई गैस सिलिंडर से हुई लीक के बाद लगी आग में 15 लोग घायल हो गए

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक रसोई गैस सिलिंडर से हुई लीक के बाद लगी आग में 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष को गुरुवार रात 11 बजे कृष्णा नगर में एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग के बारे में एक फोन काल मिली। उसके बाद आग बुझाने के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझा दिया गया।
पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने कहा कि आग उस समय लगी, जब पीड़ितों में एक सत्तू (58) एलपीजी स्टोव पर खाना पका रहा था।
गैस लीक के कारण आग पूरे कमरे में फैल गई, जिसे तीन पड़ोसियों ने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे इस प्रक्रिया में झुलस उठे।
ब्रिजेश (15), नरेश (16), शिवपूजन (19), धर्मवीर (28), निरंजन (30), रंजीत (30), राजपाल (60) और इलाके के सात अज्ञात निवासी आग की लपटों में झुलस गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


