जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार, चार लाख नकदी जब्त
रायपुर जिले के खमतराई पुलिस ने जुआ खेलते 15 जुआरियों को दबोचा। रायपुर में ताश पत्ती से जुआ खेलने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी

रायपुर। रायपुर जिले के खमतराई पुलिस ने जुआ खेलते 15 जुआरियों को दबोचा। रायपुर में ताश पत्ती से जुआ खेलने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। साइबर सेल की टीम ने थाना खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर स्थित अंडरब्रिज के पास कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी साइबर सेल एवं थाना प्रभारी खमतराई को जुआरियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेलते कुल 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी चार लाख 29 हजार रुपये जब्त किया। जुआरियों के खिलाफ थाना खमतराई में जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई। हरीश कुमार, मंजीत सिंह, रामकुमार,रामकुमार साहू,मो इकरार, अविनाश,राकेश डोंगरे, टीकमचंद,रोहित मोटवानी,अमित बसानी,सतीश यादव,राजेश पटेल,दीप पाल, प्रदीप कुर्रे,मोहसिन खान।
बुजुर्ग की जेब से 53 हजार पार
त्योहारी सीजन के चलते शहर में उठाईगीर सक्रिय हो गए हैं रायपुर के मौदहापारा इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 53 हजार रुपये की पहली उठाईगीरी का मामला सामने आया है। मौदहापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं टाटा मैजिक की तलाश शुरू कर दी है। मोैदहापारा थाने में संजय पठारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त ने बताया कि वह जगदलपुर से रायपुर सामान खरीदी के लिए आए थे। बस स्टैंड से जय स्तंभ के लिए टाटा मैजिक में बैठे जिसमें दो सवारी पहले से बैठे हुए थे। चालक ने आगे की शीट अपने बगल में बैठा लिया। वाहन से उतरने के बाद जब फरियादी ठेला में नाश्ता करने के लिए गया और जेब के पर्स को टटोल कर देखा तो पर्स और 53 हजार हजार रुपये नहीं था।


