Top
Begin typing your search above and press return to search.

15 हाथी, 9 किसानों की 8 एकड़ में लगी फसल रौंदी

जिले के ग्रामीण अंचलों में हाथियों का उत्पात एक बार फिर कहर बरपा रहा है। हाथियों के बार-बार दस्तक देने से ग्रामीणों की जिंदगी दहशत के साये में गुजर रही है...

15 हाथी, 9 किसानों की 8 एकड़ में लगी फसल रौंदी
X

कोरबा। जिले के ग्रामीण अंचलों में हाथियों का उत्पात एक बार फिर कहर बरपा रहा है। हाथियों के बार-बार दस्तक देने से ग्रामीणों की जिंदगी दहशत के साये में गुजर रही है। गर्मी का मौसम होने के कारण खुले में रात गुजारने वाले परिवार भी अपने जान-माल को लेकर भयभीत हैं। ताजा घटनाक्रम में 15 हाथियों का दल चोरभ_ी और इसके आसपास उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने सोमवार की सुबह 9 किसानों का आठ एकड़ खड़ी फसल को रौंद दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र में किसान हाथियों के उत्पात से हलाकान हैं।

पूर्व में किसानों की खरीफ फसल को हाथियों ने इसे रौंद कर करीब 150 एकड़ खेत को नुकसान पहुंचाया था। किसी तरह किसान उसकी भरपाई के बाद अब रबी फसल लगा रहे हंैं कि हाथियों का उत्पात फिर से शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 15 हाथियों का झुंड चोरभ_ी, बड़मार, नेानदहरा व इससे लगे गांव में उत्पात मचा रहे हैं। सोमवार की सुबह चार बजे हाथियों का दल चोरभ_ी में फिर से आ धमका।

हाथियों ने यहां पर नौ किसानों की रबी फसल को रौंद दी। जिन किसानों की फसल रौंदी गई है उनमें प्रेमसिंह, धनिया राम, धनसाय, देवला, ईपल, चरू, अमितराम, चैतराम, शिव प्रसाद शामिल है। नौ किसान की लगभग आठ एकड़ फसल को क्षति पहुंचाई है। वनकर्मियों के मुताबिक हाथियों का झुंड अभी कुदमुरा व करतला वनपरिक्षेत्र के आसपास बना हुआ है। जंगलों में गर्मी की मार से बचने व स्थायी पानी की व्यवस्था वाले क्षेत्रों में हाथी अक्सर पहुंच जाते हैं। जिन क्षेत्रों में हाथी उत्पात मचा रहे हैं उन जगहों में नाले व पोखरी में अब भी पानी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it