आईपीएल मैच में सट्टा लगाते 15 गिरफ्तार
जनपद में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का कारोबार फल फूल रहा था जिसपर पुलिस ने उन सटोरियों पर लगाम कसने की तैयारी की और एसपी सिटी के नेतृव में उनके साहिबाबाद थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी ने अपने-अपने

गाजियाबाद। जनपद में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का कारोबार फल फूल रहा था जिसपर पुलिस ने उन सटोरियों पर लगाम कसने की तैयारी की और एसपी सिटी के नेतृव में उनके साहिबाबाद थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से 15 सटोरियों को आईपीएल मैच की हार जीत पर सट्टा लगाते हुए मौके से दबोच लिया।
इनमें घण्टाघर कोतवाली पुलिस ने सात सटोरियों को पकड़ा और साहिबाबाद पुलिस ने आठ सटोरियों को पकड़ा। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि जब कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी कॉलोनी के शराब के ठेके के पास एक मकान में कुछ सटोरिये आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं तो पुलिस ने छापा मारा तो वहां कमरे में मौजूद सटोरिये आईपीएल मैच की टीम के खिलाड़ियों पर एक एक गेंद, चौके छक्के पर भाव लगा रहे थे मौके पर मौजूद लोग पुलिस को देखने पर भागने लगे जिसपर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दबोचा।
पकड़े गए सट्टेबाज दीपक, प्रतीक, समीर, मनोज, सचिन, गुरमीत और दिपांसु है। पुलिस ने इनके पास से 28050 रुपए, 10 मोबाइल, दो सीपीयू, दो कीबोर्ड, एलईडी, टीएफटी, आवाज़ रेकॉर्डर, सेटअप बॉक्स,वाइ फ़ाई बरामद हुए है।
वही दूसरी ओर थाना साहिबाबाद पुलिस ने भी आठ सटोरियों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन के पास एक मकान मे कुछ लोगो की आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने रात में उस मकान पर छापा मारकर आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे सात लोगो को पकड़ लिया। पकड़े गए सटोरिये फ़िरोज़, इरशाद, सलीम, वकील, वसीम, शाहरुख, शगुनु, फुरकान को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
इनके पास से पुलिस ने 26900 रुपए की नकद, एलइडी, सात मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है कि उनके साथी कोन कोन है और इनका नेटवर्क कहा तक फैला हुआ है इनके ओर साथियो को जल्द पकड़ कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का आगे भी पुलिस भंडाफोड़ करती रहेगी। फिलाल इन सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


