दिल्ली सरकार के बंद पड़े 148 शौचालय काम्प्लेक्स जनता के लिए खोले
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने अलग-अलग बस्तियों में बंद पड़े 148 शौचालय शुरू कर दिए गए हैं

नई दिल्ली। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने अलग-अलग बस्तियों में बंद पड़े 148 शौचालय शुरू कर दिए गए हैं। करीबन आधा दर्जन कॉम्पलेक्स में यह शौचालय बंद पड़े हुए थे और अब दिल्ली महिला आयोग की पहल पर इन्हें शुरू कर दिया गया है। महिला आयोग ने आश्रय सुधार बोर्ड को नोटिस जारी कर इन सभी शौचालय काम्प्लेक्स की सूची तलब की थी जो बनकर तैयार हैं लेकिन अभी तक चालू नहीं किये गए। इसके बाद डूसिब ने बनकर तैयार 148 शौचालय को चालू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया।
इसके अलावा जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक डूसिब ने इन शौचालय के रखरखाव के लिए कर्मचारी नियुक्त कर दिए हैं।
डूसिब ने कहा है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन शौचालय काम्प्लेक्स को चलाने का काम एजेंसियों को सौप दिया जाएगा।
डूसिब ने बताया है कि जौनापुर की भीम बस्ती सी ब्लाक में 23 सीटर शौचालय काम्प्लेक्स, जुनापुर की ही भीम बस्ती के डी ब्लाक में 23 सीटर शौचालय काम्प्लेक्स, मंडी पहाड़ी एरिया की जेजे बस्ती के शांति कैंप में 43 सीटर शौचालय कॉम्पेक्स, जेजे बस्ती बीरू कैंप में 23 सीटर शौचालय काम्प्लेक्स, महरौली की जेजे बस्ती में 20 सीटर शौचालय काम्प्लेक्स और महरौली की अंबेडकर कालोनी की बस्ती में 22 सीटर शौचालय काम्प्लेक्स शुरू कर दिए गए हैं। दरअसल छत्तरपुर व चांदनहोला गांव के दौरे पर यह शौचालय बंद मिले थे उसके बाद ही दिल्ली सरकार के डूसिब को महिला आयोग ने नोटिस भेजा था।


