Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में 1,477 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बने पुलिस अफसर

उत्तर प्रदेश में अब तक 1,477 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पुलिस अफसर बन गए हैं। यह पहला मौका है जब पुलिस बल में टेक्निकल बैकग्राउंड के इतने उम्मीदवारों का चयन किया गया है

यूपी में 1,477 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बने पुलिस अफसर
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक 1,477 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पुलिस अफसर बन गए हैं। यह पहला मौका है जब पुलिस बल में टेक्निकल बैकग्राउंड के इतने उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित 125 उम्मीदवारों के पास बीसीए डिग्री हैं, जबकि 43 ने बीबीए किया हुआ है।

सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष रैंक के अधिकारियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने 9,534 उम्मीदवारों का चयन किया है, जिनमें से 1,477 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं।

राज्य सरकार ने सिविल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में 9027, पीएसी में प्लाटून कमांडर के रूप में 484 और ग्निशमन विभाग में फायर सब-स्टेशन अधिकारी के रूप 23 उम्मीदवारों की भर्ती की है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, ''युवाओं को पुलिस विभाग में रोजगार देने के योगी आदित्यनाथ के 100 दिवसीय अभियान के तहत 10 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है।''

अवस्थी ने कहा कि राज्य को 1,805 महिला सब-इंस्पेक्टर मिलेंगी, जो महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिला सुरक्षा के मामले में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it