जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 144 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7237 हो गयी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 144 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7237 हो गयी। जम्मू क्षेत्र में कोरोना के 45 नये मामले सामने आये जबकि कश्मीर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के 99 नये मामले सामने आये।
इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 269 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जम्मू क्षेत्र से 55 मरीज ठीक हुए जबकि कश्मीर क्षेत्र से 214 मरीज ठीक हुए हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 7237 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 4585 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 2557 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
जम्मू क्षेत्र में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कश्मीर क्षेत्र में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 84 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में अब तक 358530 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है जिसमें से 351293 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


