Top
Begin typing your search above and press return to search.

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 143 शिकायतें दर्ज 17 का मौके पर निस्तारण

जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिले के तीनों तहसीलों पर मंगलवार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 143 शिकायतें दर्ज 17 का मौके पर निस्तारण
X

ग्रेटर नोएडा। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिले के तीनों तहसीलों पर मंगलवार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में 143 शिकायतें जनता द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें 17 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। सदर तहसील में 40 में से 4 का निस्तारण, दादरी तहसील में 61 में से 7 का निस्तारण तथा जेवर तहसील में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया।

डीएम की अध्यक्षता में जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गांव दस्तमपुर में पुराने शौचालयों के नाम पर नई योजना के तहत 12 हजार रुपए प्राप्त करने की शिकायत एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी से की जिसमें डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को आदेश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के उपरान्त गांव मे पहुंच कर जांच की जाए तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही तत्काल की जाए। इसी गांव के एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव का राशन डीलर दो माह राशन वितरण करता है एक माह नहीं करता।

इस सम्बन्ध में डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी आरएन यादव को निर्देश दिया कि उनके द्वारा गांव में स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया जाए और शिकायत सही पाए जाने पर सम्बन्धित राशन विके्रता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आरीफ एवं रफीक पुत्र शरीफ मौ. कानून गोययान नगर पंचायत जेवर के मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता खुलवाये जाने की कार्यवाही मौके पर ही की और दोंनों भाइयों को तत्काल दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाने का आदेश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया। इस दौरान 69 व्यक्तियों के आय प्रमाण पत्र, 17 व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र, 20 व्यक्तियों के सामान्य निवास प्रमाण पत्र जारी हुए। इसके अतिरिक्त 15 दिव्यांगो को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर उन्हेंं उपलब्ध कराया गया।

आपूर्ति विभाग के माध्यम से 8 व्यक्तियों के राशन कार्ड भी संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बनाए गए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करते हुए एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट तहसील को भेजेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस जगतराम जोशी, डीएफओ गिरीश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी डॉ. रामआसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार, तहसीलदार अभय कुमार सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. एसके द्विवेदी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it