हमीरपुर में मसाला फैक्ट्री कर्मी से 1.40 लाख लूटे
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बा में मसाला कंपनी की महिला कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने एक लाख 40 हजार रूपये लूट लिए

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बा में मसाला कंपनी की महिला कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने एक लाख 40 हजार रूपये लूट लिए।
पुलिस के मुताबिक कस्बा कुरारा के थाने के पास ओशन मसाला की फैक्ट्री है। शनिवार दोपहर फैक्ट्री की महिला कर्मचारी हमीदुल स्थानीय इंडियन बैंक में पैसे निकालने गयी थी वहां उसने एक लाख चालीस हजार रुपये बैंक से निकाले तथा प्लास्टिक की पालीथीन में रखकर पैदल रास्ते से वापस फैक्ट्री की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह फैक्ट्री गेट के पास पहुंची तो पीछे से दो युवक बाइक में आये तथा महिला से पॉलीथिन छीन कर मौके से भाग निकले।
शोर मचाने पर फैक्ट्री के कर्मचारी निकले तथा पीछा किया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। दिन दहाड़े थाने के पीछे हुई लूट की घटना से कस्बा में दहशत फैल गयी। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी महिला से ली। वही फैक्ट्री के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब होनेसे लुटेरों की जानकारी नही हो सकी। सीओ सदर,अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।


