रेत से भरे 14 ट्रक,डंपर और ट्रैक्टर जब्त किए
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने रेत से भरे 11 ट्रक-डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने रेत से भरे 11 ट्रक-डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
पुलिस अब रेत से भरे वाहनों के मालिकों को तलाश रही है। इनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। वाहनों के ड्राइवर भी मौके से भाग निकले हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने आज बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि सिंध नदी से रेत चोरी कर माफिया के लोग वाहनों में लेकर जा रहे हैं।
इस पर ऊमरी थाना पुलिस किशोर सिंह का पुरा पर ढोंचरा होटल के पास पहुंची तो माफिया भागने लगे। रेत से भरे वाहनों के ड्राइवर भी मौके से भाग निकले। पुलिस को मौके से चोरी की रेत से भरे 11 ट्रक-डंपर और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं।
पुलिस ने अज्ञात 14 लोगों पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब वाहनों मालिकों के नाम की पडताल करा रही है।इनके खिलाफ भी रेत चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।


