सीयू में प्रवेश परीक्षा के लिए 14 हजार पंजीयन
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराने वाले अभ्यार्थियों का आंकड़ा 14 हजार की संख्या को पार कर गया है

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराने वाले अभ्यार्थियों का आंकड़ा 14 हजार की संख्या को पार कर गया है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय के काउंटर/वेबसाइट से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्र डॉउनलोड कर भर सकते हैं। विश्वविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन पत्र वितरण की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2018 है
। खास बात यह है कि 21 अप्रैल को (शनिवार) अवकाश होने के बावजूद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रवेश आवेदनों के वितरण छात्र सुविधा हेतु काउंटर खुला रहेगा। आवेदन पत्र (ऑफलाइन) की हार्डकापी प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 24 अप्रैल (सायं 5.00 बजे तक) है।
5 मई, से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा दिनांक 12 व 13 मई, 2018 को आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र (ऑफलाइन) की हार्डकापी जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 24 अप्रैल,(सायं 5.00 बजे तक) है।
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और फेसबुक पेज का अवलोकन कर प्राप्त कर सकते है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर रहे हैं।
इसके लिए देश में कुल दस परीक्षा केंद्रों मध्यप्रदेश में जबलपुर, उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद, उड़ीसा में भुवनेश्वर, महाराष्ट्र में नागपुर एवं पश्चिम बंगाल में कोलकाता में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले अभ्यार्थियों में प्रवेश को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।


