तमिलनाडु में शुरुआती दो घंटे में 13.5 फीसदी मतदान
तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को एक चरण में हो रहे मतदान और 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 13.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

चेन्नई । तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को एक चरण में हो रहे मतदान और 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 13.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
राज्य में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं लेकिन वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए मतदान टाल दिया है। लोकसभा के साथ ही राज्य की 22 रिक्त विधानसभा सीटों में से 18 के लिए भी आज मतदान हो रहा है। शेष चार सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा।
राज्य में कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ियों की शिकायत के कारण मतदान में देरी हुई। इसके अलावा मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 13.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनकी बहन एवं तूत्तुक्कुडि लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के कनीमोझी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तमिलीसाई सौंदरराजन और एमडीएमके नेता वाइको आदि शुरू में ही मतदान करने वाले नेताओं में शामिल रहें।
राज्य में लगभग 5.99 करोड़ मतदाताओं में 3.02 करोड़ महिला और 2.95 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। राज्य के मतदाता लोकसभा की 38 सीटों पर 63 महिला उम्मीदवारों के साथ 822 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे जबकि विधानसभा की 18 सीटों पर 27 महिलाओं उम्मीदवारों के साथ 269 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। राज्य में 67,720 मतदान केंद्रों में से 8,293 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है और इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
राज्य में शाम छह बजे तक मतदान होगा, लेकिन चिथिराई महोत्सव को देखते हुए मदुरै में मतदान की अवधि बढ़ा दी गयी है। यहां पर रात आठ बजे तक मतदान होगा।


