उप्र में दैवीय आपदा की घटना में 14 लोगों की मृत्यु ,योगी ने किया शोक व्यक्त
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को दैवीय आपदा की घटनाओं में 14 लोगों की मृत्यु हो गई । सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार रात यहां यह जानकारी दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को दैवीय आपदा की घटनाओं में 14 लोगों की मृत्यु हो गई । सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार रात यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार बिजली से हरदोई में तीन जबकि गोरखपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अतिवृष्टि से गौतमबुद्धनगर में 04, बुलन्दशहर और कानपुर नगर में 01-0 जबकि सर्पदंश से हरदोई, रायबरेली, गाजीपुर और बुलन्दशहर में 01-01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस प्रकार राज्य के विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा से कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 14 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्हाेंने इन आपदाओं में दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को दैवीय आपदाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है।


