14 हत्याओं का जुर्म कबूला मैनपुरी का सीरियल किलर
किलर ने 14 हत्यायों की बात पुलिस के सामने कबूल की हैं और वह सिर्फ चार हत्याओं में नामजद है

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोली बारूद बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने पत्रकारों को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने हरचंदपुर निवासी सीरियल किलर गौरव चौहान को धर दबोचा।
वह दिल्ली से मैनपुरी एक हत्या के सिलसिले में आया था।
उन्होने बताया कि वह किसकी हत्या करने दिल्ली से मैनपुरी आया था,उसको लेकर अभी पूछताछ चल रही है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 11 कारतूस बरामद किये हैं। किलर ने पुलिस से वह तमंचा वापस लौटाने का अनुरोध किया कि उक्त तमंचा उसके लिए बहुत ही लकी है जिसकी नाल से निकली हर गोली से टारगेट की मौत निश्चित हुई है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान इसके दो साथी भागने में सफल रहे जिसमे से आशू गौर पर भी 50,000 का इनाम घोषित है।


