Top
Begin typing your search above and press return to search.

14 लाख की कबाड़ जब्त, 5 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के चारों ओर स्थित हॉटल, ढाबों व कबाड़ दुकानों पर दबिश दी और लाखों रुपए के चोरी का माल पकड़ा

14 लाख की कबाड़ जब्त, 5 गिरफ्तार
X

पुलिस अधीक्षक ने छेड़ा अभियान
रायगढ़। जिले में लगातार उद्योगों व प्लांटो के वाहन से हो रहे पिग/स्पंज आयरन की चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के चारों ओर स्थित विभिन्न हॉटल, ढाबों व कबाड़ दुकानों पर दबिश दी और लाखों रुपए के चोरी का माल पकड़ा।

बताया जाता है कि लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था। वहीं बड़ी मात्रा में रेल्वे की सम्पत्ति भी जप्त किये गये हैं। इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न इस्पात उद्योग समूहो में रॉ-मटेरियल के रूप में मुख्य रूप से प्रयुक्त होने वाले पिग/स्पंज आयरन को परिवहनकर्ता चालकों द्वारा अनुचित लाभ के प्रयोजन से विभिन्न हॉटल, ढाबों के साथ साथ ऐसे स्थानों पर जहां स्पंज/पिग आयरन सस्ते दर में खरीदने की व्यवस्था हो बेचे जाने तथा इन हॉटल, ढाबा संचालकों के द्वारा बढे१ हुये रेट पर लोहे के कबाड़ का अवैध व्यापार करने वालों को बेचे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी को कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये थे ।

इस क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम ब्रांच, कोतवाली, चक्रधरनगर एवं जूटमिल के पुलिस स्टाफ के साथ विभिन्न ठिकानों पर रेड कराया गया।

कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाखा पहाड़ी के पास मो. जाकीर पिता मो. इदरीश उम्र 20 वर्ष मूल निवासी बिहार हाल मुकाम तराईमाल बंजारी व जशपाल पन्डू पिता हीरालाल पन्डू उम्र 22 वर्ष ग्राम धनेशपुर जिला सूरजपुर हाल तराईमाल पूंजीपथरा को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पीकअप वाहन सीजी 13 एल 3273 में लोड 01 टन 440 कि.ग्रा. स्पंज आयरन जब्त किया गया है। इसी तरह चक्रधरनगर क्षेत्र के ग्राम पण्डरीपानी कबाड़ गोदाम से आशीफ अली पिता रमजान अली उम्र 32 वर्ष निवासी भैसाकोठा थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 8 क्विंटल 90 कि.ग्रा. आयरन किमती 15,000 जब्त किया गया।

वहीं चौकी जूटमिल क्षेत्र के गढउमरिया स्थित कबाड गोदाम से नाजीम व मुहर्रम अली पिता अकबर अली उम्र 26 वर्ष ग्राम गढउमरिया को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लोहा+टीन 18 टन, स्पंज आयरन 24 टन, क्रोम 16 टन, पीग आयरन 01 टन, रेल पटरी 40 कि.ग्रा., कटिंग लोहा 14 टन 400 कि.ग्रा., कुल 73 टन 440 कि.ग्रा. किमती 13,51,500 जब्त किया गया है। इसी तरह मौके पर मिले ऑक्सीजन सिलेण्डर 45 नग, गैस सिलेण्डर 07 नग, गैस कटर 05 नग, पिकअप वाहन सीजी 13 एलए 1252, सीजी 13 डी 1866, माजदा सीजी 13 डी1786, सीजी 13 क्यू 1110 ट्रक डम्फर सीजी 13 ए /6359, सीजी 12 एस 5045 एवं जला वाहन सीजी 08 एल 0391 भी जप्त किया गया है । इसके अतिरिक्त ग्राम अमलीभवना के अजय राजपूत के यार्ड पर वाहनों के कटिंग होने की सूचना पर क्राईम ब्रांच तथा चौकी जूटमिल की टीम द्वारा दबिश दिया गया, जहां वाहन सीजी 15जेडसी /0766 तथा अन्य वाहनों के कटे हुए टुकडे पाये गए । वाहन सी 15 जेडसी /0766 के संबंध में आर.टी.ओ. रायगढ़ से जानकारी प्राप्त किया जा रहा है ।

यार्ड के संचालक को कटे हुए वाहनों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिया गया, जिसमें कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे संचालक को यार्ड में रखे सम्पत्ति को यथास्थिति रखने के निर्देश देकर यार्ड को ताला लगाकर बंद किया गया है । आर.टी.ओ. रायगढ़ से जानकारी प्राप्ति उपरांत अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it