Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से तबाही, 14 की मौत
पाकिस्तान के पंजाब और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए।


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि देश में मंगलवार को भारी बारिश होनी शुरू हुई जो बुधवार को भी जारी रही।
प्राधिकरण ने कहा कि बारिश से सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत हुआ है, जहां 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हैं। बारिश में एक घर भी बह गया।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर मौतें छत ढहने और बिजली करंट लगने की वजह से हुई हैं। एनडीएमए का कहना है कि कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
Next Story


