प्रदेश में आज 14 संक्रमितों मरीजों की हुई मौत
प्रदेश में कोरोना से मौत की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है। अब तक मौत का कुल आंकड़ा 3500 के करीब पहुंच गया है

रायपुर। प्रदेश में कोरोना से मौत की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है। अब तक मौत का कुल आंकड़ा 3500 के करीब पहुंच गया है। आज भी प्रदेश में 14 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कुल 1014 नये केस मिले हैं। हालांकि संक्रमित से काफी कम आज स्वस्थ्य होने वाले मरीज रहे। प्रदेश मे आज सिर्फ 710 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस अब 9 हजार से ज्यादा हो गये हैं।
जिलेवार आंकड़ों को देखें तो रायपुर आज भी टॉप पर है। रायपुर में आज 180 नये मरीज मिले हैंए वहीं दुर्ग में 118, राजनांदगांव में 80, बालोद में 29, बेमेतरा में 11, कवर्धा में 7,धमतरी में 32, बलौदाबाजार में 27, महासमुंद में 22, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 112, रायगढ़ में 63, कोरबा में 54, जांजगीर में 58, मुंगेली में 5, जीपीएम में 7, सरगुजा में 42, कोरिया में 16,सूरजपुर में 25, बलरामपुर में 5,जशपुर में 55, बस्तर में 8, कोंडगांव में 13, देंतेवाड़ा में 9, सुकमा में 2, कांकेर में 21 और नारायणपुर में 3 मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों को देखें तो रायपुर दुर्गए बालोद और धमतरी में 2.2 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं बलौदाबाजार गरियाबंद बिलासपुर और रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए प्रदेश के 21 जिलों में ड्राई रन किया जा चुका है। नई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। केंद्र सरकार से आई लिस्ट के आधार पर ही यहां कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लिस्ट के आधार पर ही हितग्राहियों को फोन किया जाएगा। प्रति केंद्र 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें कि कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। 11 जनवरी सोमवार को पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा होगी इसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।


