प्रदेश में कोरोना से 14 की मौत, मिले 2888 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में आज 2888 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 14 लोगों की मौत की खबर है। वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 238 है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2888 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 14 लोगों की मौत की खबर है। वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 238 है।
आज दुर्ग में 153, राजनांदगांव में 167, बालोद में 72, बेमेतरा में 29, कवर्धा में 75, रायपुर में 377, धमतरी में 56, बलौदाबाजार में 87, महासमुन्द में 39, गरियाबंद में 42, बिलासपुर में 155, रायगढ़ में 250, कोरबा में 143, जांजगीर-चाम्पा में 319, मुंगेली में 28, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 11, सरगुजा में 87, कोरिया में 76, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 30, जशपुर में 18, बस्तर में 184, कोंडागांव में 63, दंतेवाड़ा में 138, सुकमा में 33, कांकेर में 109, नारायणपुर में 32, बीजापुर में 68 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज मिले। मंगलवार को कोरोना प्रभावित 14 मरीजों की मौत हो गई। जिनमें शंकर नगर रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष (वी.केयर हॉस्पिटल रायपुर), बीरगांव रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष (श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर), कुशालपुर रायपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष (एम्स रायपुर), कैलाश नगर बीरगांव रायपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध (एम्स),फाफाडीह रायपुर निवासी 51 वर्षीय महिला (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर), सुभाष नगर रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष ( मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर), भिलाई निवासी 61 वर्षीय पुरुष (एम्स), गुरुर (बालोद) निवासी 75 वर्षीय वृद्ध (मेकाहारा), खरसिया (रायगढ़) निवासी 46 वर्षीय पुरुष (एमसीएच डीसीएच रायगढ़), पुसौर (रायगढ़) निवासी 55 वर्षीय पुरुष (एमसीएच डीसीएच रायगढ़), दर्रीडिपा रायगढ़ निवासी 40 वर्षीय पुरुष (केजीएच जीएमसी रायगढ़), अकलतरा निवासी 65 वर्षीय पुरुष (ईसीटीसी जांजगीर, ठाठारी जांजगीर चाम्पा निवासी 45 वर्षीय पुरुष (ईसीटीसी जांजगीर), बम्हनीडीह जांजगीर चाम्पा निवासी 55 वर्षीय पुरुष (कोविड सेंटर जांजगीर चाम्पा) शामिल है।


