चांदनी बिहारपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में मृतकों की संख्या हुई 14
मलेरिया प्रभावित बिहारपुर चांदनी क्षेत्र मे एक बच्ची की फिर मौत हो गई है
सूरजपुर। मलेरिया प्रभावित बिहारपुर चांदनी क्षेत्र मे एक बच्ची की फिर मौत हो गई है। बच्ची का उपचार मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में चल रहा था। क्षेत्र में मलेरिया थमने का नाम नही ले रहा है। करीब 1200 सौ से अधिक लोग मलेरिया के चपेट मे है। हांलाकि स्वास्थ्य अमला कैम्प व घर-घर जाकर उपचार कर रहा है। अब तक 14लोगों की मौत होनें की खबर है,। पखवाड़े भर से क्षेत्र मे मलेरिया का प्रकोप है।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो स्थिति काफी नियंत्रण मे है। इधर मलेरिया पीड़ितो मे खून की कमी के कारण उनकी स्थिति गम्भीर हो जा रही है। ऐसे गम्भीर पीड़ितो का उपचार जिला चिकित्सालय मे किया जा रहा है। करीब 30 मरीजो का उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है। बताया गया है कि दो दिनों पूर्व गम्भीर रूप से बीमार 3वर्षीय बच्ची धनमति को जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रिफर किया गया था जिसकी मौत हो गई।मलेरिया प्रभावित क्षेत्र से अब तक 14 लोगो की मौत हो चुकी है जिसमे सर्वाधिक बच्चे शामिल है।
सीएमएचओ डॉ. अशोक जायसवाल के अनुसार बच्ची मे खून की कमी थी और उसे मस्तिष्क ज्वर हो गया था। इधर मलेरिया प्रभावित क्षेत्र मे चिकित्सको का दल सक्रिय है। कैम्प व घर-घर उपचार मे जुटा हुआ है। स्वास्थ्य अमला स्थिति को नियंत्रण मे बता रहा है।
प्रभावित क्षेत्रों में पानी की जांच के आदेश
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति ज्योति सिंह के अनुसार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को विकासखण्ड ओड़गी के मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में पानी का जांच कर हैण्डपम्प के पेयजल का परीक्षण कराने हैण्डपम्पों को संक्रमण रहित किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. जायसवाल का स्थानांतरण
सूरजपुर के सीएमएचओ डॉ. अशोक जायसवाल का स्थानान्तरण कर दिया गया है। खबर है कि जिले के ओड़गी क्षेत्र मे मलेरिया से हो रहे मौत व लगातार बढ़ रहे प्रभावितो की संख्या को देखते हुये स्वास्थ्य संचनालय ने उक्त कार्रवाई की है। डॉ. जायसवाल को मेडिकल कॉलेज में अटैच कर दिया गया है।उनकी जगह सीएमएचओ सूरजपुर के रुप में डॉ. शारदा प्रसाद वैश्य को प्रभार दिया गया है।


