उप्र से नौ इनामी समेत 14 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से नौ इनामी समेत 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से नौ इनामी समेत 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिनवार रात मेरठ के सरधना इलाके में पुलिस ने सलावा चौकी क्षेत्र के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश इमरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसका साथी बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गये। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश कैली का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। यह बदमाश सरधना से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा शनिवार रात देहली गेट पुलिस ने सूचना के आधार पर तहसील सदर गेट के पास बदमाश की घेराबंदी की गयी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश काशिफ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुये। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
श्री नारायण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश देहली गेट थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह बदमाश मयूर होटल के पीछे वाली गली देहली गेट मेरठ का रहने वाला है। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में थी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लिसाड़ी गेट पुलिस ने शनिवार रात सूचना के आधार पर बजोट तिराहे के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में इनामी अपराधी फुरकान उर्फ शेखचिल्ली,अशफाक उर्फ नवाब, अनस उर्फ प्यार घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए गये। घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फुरकान उर्फ शेखचिल्ली जानी थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।


