रतन बीज खा लेने से 14 बच्चे बीमार, सिम्स दाखिल
पथरिया से लगे ग्राम घुटिया स्कूल में खेल-खेल में रतनजोत बीज खा लेने से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई

सभी बच्चों की हालत में उपचार के बाद सुधार
बिलासपुर। पथरिया से लगे ग्राम घुटिया स्कूल में खेल-खेल में रतनजोत बीज खा लेने से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इन बच्चों को तत्काल सरगांव के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें सिम्स रिफर किया गया। चिल्डर्न वार्ड में बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
सिम्स में आज रात 8 बजे गांव घुटिया से 14 बच्चों को गंभीर हालत में चिल्डर्न वार्ड में भर्ती कराया गया सिम्स के चिल्डर्न वार्ड में आकाश पिता कुंजराम, हिमांशु पिता कुशल, रामू पिता कुशल साहू, अनूप पिता भुनेश्वर, भूषण पिता लीलाराम, हसमीत पिता राजेन्द्र, सतीश पिता संतोष, शिवम् पिता पुनीत यादव, हेमलता पिता जोहित यादव, विद्या राजपूत पिता दिलीप, गौरव पिता संपत साहू, आरती पिता जीवन साहू, आकाश पिता ललित राजपूत का उपचार चल रहा है।
इन बच्चों को उल्टी हो रही थी अब उनकी स्थिति सामान्य है। डाक्टरों का कहना है कि कल तक सभी बच्चों की छु्ट्टी दे दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पथरिया के गांव घुटिया के प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन के छुट्टी समय करीब 2 बजे बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे।
तभी बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत का बीज खा लिया और उसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ती गई। 14 बच्चों को सरगांव के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका उपचार 6 बजे तक चला।
बच्चों की उल्टी, बेचैनी को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें सिम्स रिफर कर दिया।


