पाकिस्तान में बस से उतारकर 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर कम से कम 14 यात्रियों को बस से नीचे उतारा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर कम से कम 14 यात्रियों को बस से नीचे उतारा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 15-20 सशस्त्र अपराधियों ने कथित रूप से वर्दी पहन कर मकरान तटवर्तीय राजमार्ग पर कराची और ग्वादर के बीच पांच या छह बसों को रोका।
अधिकारी ने कहा कि बुजी टॉप क्षेत्र में बंदूकधारियों ने एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की, फिर बस से कम से कम 14 या 16 लोगों को उतारा और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
दो यात्री इस नरसंहार से बच निकलने में कामयाब रहे और करीबी जांच चौकी तक पहुंचे। उन्होंने इलाज के लिए ओरमारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट्ट के अनुसार, घटना एक 'लक्षित हत्या' थी।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा की है।
बलूचिस्तान में इस महीने नरसंहार की यह दूसरी घटना है।


