भारत में अनधिकार प्रवेश करने वाले 14 बांग्लादेशी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सरजमीं में दाखिल होने के आरोप में 14 बांग्लादेशी नागरिकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सरजमीं में दाखिल होने के आरोप में 14 बांग्लादेशी नागरिकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं व तीन नाबालिग शामिल हैं। समूह को उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट में सोमवार शाम गश्ती के दौरान एक बस से गिरफ्तार किया गया।
गायघाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "गायघाट पुलिस थाने के सामने एक बस से सात पुरुषों, चार महिलाओं व दो बच्चों को हिरासत में लिया गया। उन्हें बाद में अनधिकार प्रवेश को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वे प्रवास से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।"
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए लोगों ने कहा कि वे पहले कोलकाता जाने वाले थे और फिर बेंगलुरू, जहां वे अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने वाले थे।
अधिकारी ने कहा, "कुछ नकदी व कपड़ों के अलावा, उनके पास से कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है। उन्हें बारासात अदालत में मंगलवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।"


