मालदीव में आपातकाल के दौरान प्रर्दशन कर रहे 139 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मालदीव में पुलिस ने कम से कम 139 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस प्रवक्ता ने कल यहां बताया कि इन लोगों ने देश मेें लागू आपातकाल के आदेशों की अवहेलना करने की कोशिश की और राजधानी माले के

माले। मालदीव में पुलिस ने कम से कम 139 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस प्रवक्ता ने कल यहां बताया कि इन लोगों ने देश मेें लागू आपातकाल के आदेशों की अवहेलना करने की कोशिश की और राजधानी माले के अति सुरक्षित क्षेत्र में बढ़ने का प्रयास किया।
उधर, अधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल (एमआई) ने कहा कि मालदीव में अधिकारी आपातकाल का इस्तेमाल लोगों का दमन करने के लिए लाइसेंस के तौर पर कर रहे हैं और इसी तहत 139 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एमआई के दक्षिण एशिया के उप निदेशक उमर वराइच ने कहा, “उन्हें तुरंत और बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए।”
गौरतब है कि मालदीव में पांच फरवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नौ विपक्षी नेताओं की रिहाई के आदेश देने के बाद राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ने छह फरवरी को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। यमीन ने 21 फरवरी को आपातकाल की अवधि को एक महीना के लिए और बढ़ा दिया।


