Begin typing your search above and press return to search.
ट्रक से 139 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के बुअरिया गांव के निकट से पुलिस ने ट्रक से 139 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के बुअरिया गांव के निकट से पुलिस ने ट्रक से 139 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर बुअरिया गांव के निकट छापेमारी की गयी। इस दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 139 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से एक पिकअप वैन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में दो शराब कारोबारी रवीन्द्र और रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Next Story


