Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान में 1371.58 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग के नगरीय क्षेत्रों को 1371.58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई हैं।

राजस्थान में 1371.58 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
X

जयपुर। राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग के नगरीय क्षेत्रों को 1371.58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई हैं।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इन चारों संभागों में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग से जुड़ी 1223.30 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 148.28 करोड़ रुपये की लागत की चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में जल प्रदाय, सीवरेज, नाला निर्माण, पार्क, एसटीपी, ड्रेनेज सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने के कारण श्री धारीवाल ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

श्री धारीवाल ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर, उदयपुर एवं जयपुर संभाग के लिए करीब 1037 करोड़ रुपये की 47 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं करीब 294 करोड की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था और अब जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग को करीब 1371.58 करोड रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन जैसी परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाई गई है।

उन्होंने जोधपुर संभाग में 522 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिनमें जल प्रदाय एवं सीवरेज (सिरोही) 224.62, जल प्रदाय एवं सीवरेज (पिण्डवाड़ा, आबू)276.97, पार्क का विकास (सुरपुरा बांध, जोधपुर) 2.65, नाला निर्माण (हाईकोर्ट कॉलोनी, जोधपुर)2.62, नाला निर्माण (अजीत कॉलोनी, जोधपुर) 0.63, नाला निर्माण (सूरसागर, जोधपुर) 9.89, गौशाला मैदान में नाला निर्माण (जोधपुर) 1.03, नाला निर्माण (नागौरी गेट से मूथा जी मंदिर जोधपुर) 0.39, नाला निर्माण (खेतनाड़ी, सरदापुरा, जोधपुर) 1.53 एवं नाला निर्माण (लालसागर अंडरब्रिज से किशनकन्या स्कूल तक एवं जोधपुर) 1.79 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास तथा मल-जल शोधन संयंत्र (एसटीपी) (पाली) 24.61 करोड़ एवं जल शोधन संयंत्र, रॉ वॉटर पम्पिंग स्टेशन, स्वच्छ जलाशय, शुद्ध जल पम्पिंग स्टेशन, सात जलाशय एवं राइजिंग मेन (पाली) 62 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इसी तरह कोटा संभाग के लिए 1.24 घंटे जलापूर्ति योजना (कोटा-दक्षिण) 163.38 करोड़ एवं चंबल नदी के बाई तरफ सीवरेज कार्य (कोटा-उत्तर एवं दक्षिण) 145.98 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया। बीकानेर संभाग में जल प्रदाय एवं सीवरेज (सरदारशहर) 200.25 करोड़ एवं सीवरेज परियोजना (रतनगढ़) 191.56 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास एवं जलापूर्ति कार्य (सुजानगढ़) 12.09 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण किया। इसके अलावा भरतपुर संभाग में जलापूर्ति योजना (भरतपुर) 49.58 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर श्री धारीवाल ने कहा कि कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it