ललितपुर में मिले 134 कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को 134 लोगों में कोविड-19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि 134 लोगों में कोरोना संक्रमण की आज पुष्टि हुई

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को 134 लोगों में कोविड-19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि 134 लोगों में कोरोना संक्रमण की आज पुष्टि हुई और सदर कोतवाली अन्तर्गत गजरा पैलेस निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की एल-2 चिकित्सालय तालबेहट में उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने व सदर कोतवाली अन्तर्गत रावतपुरा निवासी 68 वर्षीय वृद्ध व ललितपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर अब मरने वाले मरीजों की संख्या 98 हो गई है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11876 हो गई है , जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 1982 व ठीक हुए मरीजों की संख्या 9796 हो गई है।
आज पॉजिटिव निकले मरीजों को तालबेहट के पॉलीटेक्निक एल-1 सेन्टर में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है व सम्बन्धित मरीजों के मोहल्लों को सील करते हुये सेनेटाइज़ किया जा रहा है साथ ही उसके आस पास के निवासियों के सेंपल लिये जा रहे हैं।


