जन चौपाल में प्राप्त 133 आवेदनों का समय सीमा के भीतर करें निराकरण: कलेक्टर
जन चैपाल कार्यक्रम में कलेक्टर ने लोगों से रूबरू होकर जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आये लोगों की सहानुभूतिपूर्वक बारी-बारी से समस्याएं सुनीं

बेमेतरा। जन चैपाल कार्यक्रम में कलेक्टर ने लोगों से रूबरू होकर जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आये लोगों की सहानुभूतिपूर्वक बारी-बारी से समस्याएं सुनीं और उसके निराकण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जहां कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान प्रा. शाला लेंजवारा में किये जा रहे मध्यान्ह भोजन के संचालन से दिव्य शक्ति स्व-सहायता समूह को बिना सूचना दिये हटाये जाने, ग्राम उसलापुर निवासी नीराबाई पाटले ने शासकीय भूमि में निस्तारी के लिए 20 फीट रास्ता नक्शे में दर्शाए जाने, निवासी गुरू गोविंद वार्ड 8 सुंदर नगर निवासी मो. शकील अख्तर द्वारा आर.टी.ई के तहत मेंरे बच्चे का नाम आया था किन्तु विद्यालय द्वारा मुझे सही समय में जानकारी नहीं दी गई
जिसकी जांच करवाने तथा अपने बच्चे का उक्त विद्यालय में पुन: एडमिशन करवाने तथा राजस्व निरीक्षक मंडल मारो सर्किल के किसानों द्वारा बी-1 आन लाईन नहीं होने, ग्राम खैरी तहसील बेमेतरा के चैनदास ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम सांकरा तहसील थानखम्हरिया निवासी श्रीमती सुशीला बाई बेवा ने अपने पति अश्वनी कुमार घृतहलरे के मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, और ग्राम चोंगीखपरी निवासी श्रीमती षिवकुमारी ने अपने पति रामकिशन भारती की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित करते कहा कि ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर गंभीरता से निराकृत करे।


