बिहार में 13089 नए पॉजिटिव मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हुई
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 13089 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख से भी अधिक हो गई है

पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 13089 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख से भी अधिक हो गई है ।
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 28 अप्रैल तक की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 97972 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 13089 लोग संक्रमित पाए गए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 821 हो गई है। इसी दौरान 10926 संक्रमित स्वस्थ हुए । इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या तीन लाख 51 हजार 162 हो गई है । इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर अब 77.27 प्रतिशत हो गई है।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 89 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इससे राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2480 हो गई है । पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 26 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 709 हो गई है। वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2186 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।


