रेलवे के 13 हजार कर्मचारी, अधिकारी कहां गए...कोई नहीं जानता
दुनिया में भारी भरकम कर्मियों के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय रेल के 13 लाख कर्मचारियों में से लगभग 13 हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जो गायब हैं

नई दिल्ली। दुनिया में भारी भरकम कर्मियों के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय रेल के 13 लाख कर्मचारियों में से लगभग 13 हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जो गायब हैं। यह कोई मिस्टर इंडिया जैसा मामला नहीं है लेकिन उससे कम भी नहीं है इसीलिए अब लंबे वक्त से ड्यूटी पर न आने वाले गायब की सूची में दर्ज कर्मचारियों पर रेल मंत्रालय का ध्यान गया है। रेलवे अब ऐसे कर्मचारी, अधिकारियों की खोज खबर लेने लगा है और जिन्होने अधिकृत तरीके से न तो रेलवे से छुट्टी ली है और न ही रेलवे को गैरहाजिर रहने के बारे में विभाग को जानकारी दी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो रही है।
रेलवे के अधिकारियों की माने तो अब इन अधिकारियों, कर्मियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया गया है।
भारतीय रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कर्मचारियों का मनोबल उंचा करने के लिए हाल ही में कई फैसले लिए हैं। उन्होंने ही रेलवे से कहा था कि ऐसे लोगों का पता लगाया जाए, जो लंबे वक्त से बिना छुट्टी लिए गायब हैं। जब अफसरों ने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या लगभग 13 हजार मिली है। अब रेलवे से कहा गया है कि लंबे वक्त से गायब ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रेलवे का कहना है कि अनुशासन के मामले में इन सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।
बता दें कि रेलवे अब इन अधिकारियों, कर्मियों को पहले नोटिस भेजकर उन्हें सूचित करेगा और उचित कारण जानकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, उनकी काउंसलिंग अथवा अन्य कार्रवाई के बाद ही ड्यूटी ज्वाइन करने पर फैसला किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


