उत्तरकाशी में वाहन के भागीरथी में गिरने से 13 लोगों की मौत, दो घायल
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भटवाडी में आज सुबह एक वाहन के भागीरथी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये

देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भटवाडी में आज सुबह एक वाहन के भागीरथी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आज सुबह भटवाड़ी के ग्राम भकौली के ग्रामीण एक टैम्पो ट्रेवलर वाहन से नाग देवता की डोली लेकर गंगोत्री गए थे।
वहां से वापस लौटते वक्त संगलाई के पास भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा पड़ा होने के कारण टैम्पो ट्रेवलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन भागीरथी नदी में गिर गया। जिसमें तीन महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए देहरादून ले जाने के लिये हेलीकॉप्टर मंगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया वाहन चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा कार्रवाई बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और राहत-बचाव कार्यों में जुटी है।


