आंध्र प्रदेश में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के फेर्री गांव में कृष्णा नदी में आज शाम एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं समेत 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के फेर्री गांव में कृष्णा नदी में आज शाम एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं समेत 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा यहां से 13 किलाेमीटर दूर फेर्री गांव में प्रकाशम बांध के ऊपरी हिस्से में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम के पास हुआ। नाव पर कुल 30 लोग सवार थे। वे किराए के नाव से कार्तिक मास के मौके पर पिकनिक मनाने जा रहे थे। अभीतक 13 शवाें को निकाला जा चुका है। नाव किराए पर देने वाले नाविक के मुताबिक कृष्णा-गोदावरी संगम की झलक देखने के लिए सभी लोग नाव के एक हिस्से की ओर एकत्र हो गये जिसके कारण यह दुर्घटना हुई ।
राष्ट्रीय आपदा राहत बल के कर्मियाें काे राहत एवं बचाव कार्य और शवों को निकालने के काम में लगाया गया है। मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू, जो अभी केरल के दौरे पर हैं, ने पुलिस महानिदेशक एन सांबा शिव राव और कृष्णा जिले के जिलाधिकारी बी लक्ष्मीकांतम से बातचीत की तथा दोनों को घटनास्थल पर जाकर राहत एवं बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया।


