Top
Begin typing your search above and press return to search.

मृत साथी को घेरकर बैठे 13 हाथी,मौजूद लोगों में मची भगदड़

केंदई वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बीमार दंतैल हाथी की मौत के बाद आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया उपरांत उसका अंतिम संस्कार किया गया

मृत साथी को घेरकर बैठे 13 हाथी,मौजूद लोगों में मची भगदड़
X

पोस्टमार्टम के बाद किया हाथी का अंतिम संस्कार
कोरबा-कोरबी। केंदई वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बीमार दंतैल हाथी की मौत के बाद आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया उपरांत उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ऐसी भी नौबत आई जब यहां मौजूद अमले सहित ग्रामीणों को जान बचाकर भागना पड़ा। मृत हाथी को घेरकर उसके अन्य साथी बैठ गये थे, जिनके जाने के बाद हालात सामान्य हुए।

कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र अंतर्गत कापा नवापारा बीट कम्पार्टमेंट 354 के जंगल में काफी दिनों से बीमार एक दंतैल की मौत हो गई थी। सोमवार को नवापारा बीट प्रभारी संतोष यादव द्वारा जानकारी देने के बाद वन अधिकारियों ने मुआयना किया किन्तु शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नहीं की जा सकी थी।

आज सुबह करीब 10 बजे तीन पशु चिकित्सकों डॉ. अशोक कोसरिया, डॉ. हिमांशु व डॉ. रामचरण साहू के द्वारा प्रशिक्षु आईएफएस मनीष कश्यप, कटघोरा वन मंडल की एसडीओ प्रेमलता यादव की मौजूदगी में मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया गया। हाथी की मौत का कारण जानने के लिए उसका बिसरा प्रिजर्व किया गया है जिसे परीक्षण के लिए जबलपुर प्रयोगशाला भेजने की जानकारी दी गई है।

पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने के लिए जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदने की तैयारी हो रही थी कि इस दौरान लगभग 13 हाथियों का दल मौके पर पहुंचा। बड़ी संख्या में हाथियों को आता देख जेसीबी चालक कूदकर भाग निकला वहीं वन अधिकारियोंं व ग्रामीणों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई।

बताया गया कि ये हाथी अपने मृत साथी के पास लगभग 20 मिनट तक बैठे रहे और फिर वहां से चले गये। इसके पश्चात् दूसरे जेसीबी की व्यवस्था की गई तब कहीं जाकर शाम 5 बजे हाथी का अंतिम संस्कार किया जा सका। वन अधिकारियों व कर्मियों सहित उपस्थित ग्रामवासियों ने विधि-विधान से शव को दफन किया।

इस दौरान जटगा रेंजर एमएस मरकाम, मदनपुर सर्किल के वन रक्षक राजकुमार बंजारे, हाथी मित्र दल प्रभारी श्रीलाल यादव, सुनील डिक्सेना, कोरबी बीट प्रभारी नागेन्द्र जायसवाल, वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रहलाद यादव, कोरबी सर्किल प्रभारी अशोक कुमार मन्नेवार, ग्राम पटेल, सरपंच सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोरबी रेंजर को निलंबित करने के निर्देश
मृत हाथी का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से पहले यहां विभाग के अधिकारी, डॉक्टरों की टीम और बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंच चुके थे लेकिन कोरबी के डिप्टी रेंजर अरूण कुमार राजपूत कहीं नजर नहीं आ रहे थे।

दल को काफी दिक्कतों का सामना खासकर जेसीबी की व्यवस्था करने में करनी पड़ी। डिप्टी रेंजर की गैर मौजूदगी से एसडीओ प्रेमलता यादव काफी नाराज दिखीं और उन्होंने निलंबित करने का प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए। अरूण कुमार के स्थान पर कोरबी सर्किल प्रभारी अशोक कुमार मन्नेवार को प्रभार सौंपा गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it