बिहार में गैस एजेंसी से 13.38 लाख रुपये लूटे
बिहार में जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के मालिक से 13.38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए

जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के मालिक से 13.38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रसाद इंडियन गैस सर्विस के मालिक और जदयू के क्षेत्रीय नेता गगन भूषण प्रसाद से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया के समीप से 13,38,870 रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने तीन चक्र गोली भी चलाई।
अधिकारी ने बताया कि प्रसाद अपनी एजेंसी से अपनी कार से सोमवार को ब्लक मोड़ के समीप संचालित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे थे, तभी बैंक के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से उतरकर बैग को झपट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


