नौकरी के नाम पर 12.50 लाख की ठगी
अच्छी नॉकरी लगाने के नाम पर 12.50 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है

रायगढ़। अच्छी नॉकरी लगाने के नाम पर 12.50 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार द्वह्यश्च का पूर्व अधिकारी है। इस मामले में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। इस पर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया है।
शिकायतकर्ता मिलिन्द जैन पिता एम.के. जैन उम्र 39 साल निवासी रायपुर तिल्दा द्वारा थाना कोतवाली में एक लिखित आवेदन इस आशय का प्रस्तुत किया जिसमें राहुल शर्मा एवं ऋषभ पाण्डेय उर्फ मनोज पाण्डेय के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देकर करीब 12,50000 रूपये ले लिए है । शिकायतकर्ता मिलिन्द जैन निवासी शंकर नगर सी/5 सेक्टर 1 रायपुर खरोरा रोड तिल्दा का रहने वाला है ।
वर्ष 2010 में दरोगापारा रायगढ़ में रहकर डिप्टी मैनेजर के पद पर एमएसपी स्टील प्लाट में कार्य कर रहा था । इसी दौरान मिलिन्द जैन के मोबाईल पर एक्सेल डॉट कॉम कम्पनी के ऋषभ पाण्डेय जिसने अच्छी नौकरी करना है तो आप हमारे संस्था एक्सेल डॉट कॉम कम्पनी में रजिट्रेशन करवाये कहकर ऑनलाईन 60,000 रूपये रजिट्रेशन करवाया ।
वर्ष 2013 में मिलिन्द जैन रूस्क्क स्टील प्लाट रायगढ की नौकरी छोडकर तिल्दा में कार्य कर रहा था उसी दरम्यान माह अक्टुबर 2014 में ऋषभ पाण्डेय ने कॉल कर बताया गया कि आपका पैसा 60,000 रूपये एक्सेल डॉट कॉम कम्पनी से चेक के माध्यम से वापस कर रही है आप अपना पूरा पता बताये कम्पनी बंद हो रही है ।
माह अक्टूबर में ही 64,000रूपये का चेक मिलिंद जैन के किराये के मकान में आया, चेक की राशि 4,000 रूपये ज्यादा थी । तब ऋषभ पाण्डेय उर्फ मनोज पाण्डेय मोबाईल पर मिलिंद जैन को बोला चेक एमाउट ज्यादा होने के कारण आप 4,000 रूपये एक्सिस बैंक के खाता क्रमांक 91401000560.... में जमा कर दो तब चेक क्लीयर होगा ।
तब मिलिंद जैन ने राहुल शर्मा एवं ऋषभ पाण्डेय उर्फ मनोज पाण्डेय के द्वारा बताये खाता क्रमांक में 4,000रूपये जमा कर दिया तथा 64,000रूपये का चेक को अपने खाता में जमा के लिये बैंक में दिया, वह चेक अनादरित हो गया । राहुल शर्मा एवं ऋषभ पाण्डेय के चेक क्लीयरेंस के लिये रूपये जमा करने को कहने पर मिलिंद ने 5 लाख रूपये उनके खाते में जमा किये, जिस पर उनके द्वारा 5 लाख 53 हजार का चेक दिनांक 07.09.2015 को भिजवाये ।
वह चेक भी बैंक से अनादरित हो गया । इस प्रकार राहुल शर्मा एवं ऋषभ पाण्डेय उर्फ मनोज पाण्डेय के कहने पर मिलिंद जैन के द्वारा 12,83,499 रूपये उनके खाते में जमा करा चुका है किन्तु दोनों ने न ही मिलिंद जैन की नौकरी लगवाये एवं न ही पैसा वापिस किये । शिकायत जांच पर राहुल शर्मा एवं ऋषभ पाण्डेय उर्फ मनोज पाण्डेय के विरूद्ध धारा 420 भादंवि थाना कोतवाली रायगढ़ में 10 मई को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पीएम आवास की पहली किश्त ठेकेदार ने हड़पी
पुसौर थाना क्षेत्र के पुसल्दा में एक वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुसल्दा निवासी ताराबाई का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान स्वीकृत हुआ था। जिसकी पहली किस्त के रूप में 48 हजार रुपये महिला हितग्राही के खाते में जमा हुए।
जिससे तरकेला के ठेकेदार ने बड़ी ही चालाकी से उस पैसे को महिला के खाते से निकलवा लिया। स्क्क दीपक झा से लिखित में की गई शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के साथ 20000 अतिरिक्त लिए हैं। पर 8 माह बाद भी अब तक महिला का घर नहीं बन पाया है।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत जनवरी 2018 में पुसौर थाना में की थी। पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे निराश होकर महिला ने पुलिस के आला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।


