125 लीटर शराब व 336 बोरी लाहन जप्त
आबकारी विभाग ने बुधवार को पुसौर थाना क्षेत्र के टपरदा गांव में एक बडी कार्रवाई किया गया है।

रायगढ़ । आबकारी विभाग ने बुधवार को पुसौर थाना क्षेत्र के टपरदा गांव में एक बडी कार्रवाई किया गया है। जिसमें 125 लीटर कच्ची शराब व 336 बोरी महुआ लाहन जप्त करने में सफलता हासिल किया है।जप्त किए गए शराब व लाहन की कीमत करीब 2 लाख 81 हजार रूपए बताया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने व ब्रिकी करने वालों पर कार्रवाई लगातार कर रही है, लेकिन उसके बाद भी कच्ची शराब का कारोबार बंद नहीं हो रहा है।
ऐसे में बुधवार को मुखबिर से सूचना आबकारी एसआई राकेश राठौर को मिला कि बडी मात्रा में कच्ची शराब रखा गया है। जिसके बाद आबकारी की टीम गांव टपरदा जाकर जांच करने पर गांव से कुछ ही दूरी पर सुनसान खेत में नजारा देख दंग रह गए। क्योकि वहां पर खेत के किनारे बोरे में कच्ची शराब बनाकर रखा गया था। वहीं पास में महुआ लाहन भी था। जब आबकारी विभाग की टीम की जांच पूरा होने पर करीब 125 लीटर कच्ची शराब व 336 बोरा लाहन एक-एक बोरे में 20-20 किलोग्राम लावारिस हालत में मिला था।
आबकारी ने सामन सहित गंजी व अन्य सामान बरामद कर कार्रवाई किया गया है।कार्रवाई में डॉ.राकेश राठौर, शिवकुमार वैष्णव,श्रीकांत, दिलेश्वर साहू, सुखराम लहरे, मिलन साहू सहित गांव का कोटवार शामिल था।आबकारी विभाग ने इस मामले में 34(1)(क)(च)34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं कार्रवाई
आबकारी विभाग द्वारा टपरदा गांव में भारी मात्रा में शराब पकडने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी विभाग द्वारा टपरदा गांव में जाकर भारी मात्रा में शराब व लाहन जप्त किया गया था।उसके बाद भी वहां खुले आम कच्ची शराब बनाने का काम की जा रही है।कार्रवाई होने की सूचना पहले से मिल जाने के कारण काम करने वाले मौके से फरार हो जाते है।
कारोबार में रसूखदार है शामिल
पुसौर थाना क्षेत्र के टपरदा गांव में इतनी मात्रा में महुआ लाहन व कच्ची बरामद किया गया है। ऐसे में इस कारोबार में किसी बडे रसूखदारों इसमें शामिल है। क्योकि इतना बडा कारोबार छोटे लोग नहीं कर सकते है। ऐसे में पुसौर क्षेत्र के टपरदा गांव कच्ची शराब बनाने के प्रसिद्ध है।
क्या कहते है आबकारी अधिकारी
इस संबंध में आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह से चर्चा करने पर उनका कहना था कि टपरदा गांव में लावारिस हालत में लाहन व शराब जप्त किया गया है। विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है। आगे भी किया जाएगा।


