दिल्ली में कोरोना के 124 नए मामले, 7 लोगों की मौत, आज से मिलेगी और छूट
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत रही

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली। रविवार को सात और मौतें दर्ज की गईं। लगातार दूसरे दिन दैनिक मौतों का आंकड़ा 10 से नीचे दर्ज किया गया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,914 हो गई।
इसी अवधि के दौरान, 398 लोग इस घातक महामारी से उबर चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 14,05,287 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं।
दिल्ली में वर्तमान में 2,091 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 600 होम आइसोलेशन में हैं।
पिछले 24 घंटों में कुल 72,670 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 52,790 और रैपिड एंटीजन के माध्यम से 19,880 शामिल हैं।
इस बीच, दिल्ली सरकार ने रविवार को लगातार चौथे सप्ताह शहर को अनलॉक करना जारी रखा है, क्योंकि कोविड की स्थिति में सुधार हुआ है।
दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार से शहर में 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्तरां और बार खोलने की अनुमति दी है। डीडीएमए द्वारा जारी एक अधिसूचना में सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों को भी सोमवार से खोलने की अनुमति दी गई है।


