दरभंगा में 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला सुंदरपुर मोहल्ला से पुलिस ने 120 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला सुंदरपुर मोहल्ला से पुलिस ने 120 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
आतंकवाद एवं उग्रवाद निरोधी दस्ता (सीएआईटी) प्रभारी शिव मुनि प्रसाद ने आज कहा कि जानाकारी के आधार पर सुंदरपुर मोहल्ला में राहुल यादव, राजू यादव, उपेंद्र यादव और रामबाबू यादव के सामूहिक ठिकाने एवं चारो के घरों में प्रशिक्षित डॉग हंटर के साथ छापामारी की गयी। मौके से उपेंद्र यादव को 120 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि तीन अन्य कारोबारी फरार हो गए हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि वहीं, जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के अरई गांव में उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जबकि, इसी थाना क्षेत्र के वीरदीपुर गांव में सत्तो पासवान के घर से 09 बोतल विदेशी शराब के अलावा देसी शराब बनाने के उपकरण, रसोई गैस सिलेंडर और बर्तन भी बरामद किये गये हैं।


