Begin typing your search above and press return to search.
12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से डॉक्टर भी हैरान
मनीष के पिता ने बताया कि बस चालक ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचित किया और नजदीकी अस्पताल में बच्चे को ले गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ्य था

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: अब तक आपने कर्डियेक अरेस्ट की वजह से कई लोगों की मौत की घटना सुनी होगी लेकिन क्या कभी सुना है कि एक 12 वर्ष के बच्चे की हुई अचानक मौत में कार्डियेक अरेस्ट के लक्षण देखने को मिले हैं।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 12 वर्षीय बालक मनीष की बस में अचानक गिरने के बाद मौत हो गई। मेडिकल जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की वजह सामने आई है।
मध्यप्रदेश में ये पहला मामला है जब इतना छोटा बच्चा कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुआ हो। मनीष के पिता ने बताया कि बस चालक ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचित किया और नजदीकी अस्पताल में बच्चे को ले गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ्य था।
इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले से सभी लोग सकते में हैं। भिंड जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि मनीष को गुरुवार दोपहर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। हमने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका। उनके लक्षणों के आधार पर कहा जा सकता है कि बालक की मृत्यु कार्डियक फैल्योर के कारण हुई है।
डॉक्टर ने कहा कि मृतक के माता-पिता ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का फैसला किया है। मौत के बारे में बात करते हुए डॉ. गोयल ने ये भी बताया कि एक अध्ययन के अनुसार इस तरह की घटनाएं कोविड-19 के बाद बढ़ी हैं। यह संभवतः पहली बार है जब मध्य प्रदेश में इतनी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।
Next Story


