अकेले बिलासपुर केन्द्र में प्रवेश परीक्षा देंगेे 12 हजार परीक्षार्थी
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस वर्ष कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस वर्ष कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 18 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से करीब 12 हजार अभ्यर्थी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय स्थित केन्र्द्र में परीक्षा देंगे। इसके बाद सर्वाधिक लगभग ढाई हजार अभ्यर्थी रायपुर परीक्षा केन्द्र में शामिल होंगे।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन12 व 13 मई को किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों में कुल दस परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर एवं कोरबा में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा वेट का आयोजन किया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश में जबलपुर, महाराष्ट्र में नागपुर, उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद, उड़ीसा में भुवनेश्वर एवं पश्चिम बंगाल में कोलकाता में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अकादमी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम तिथि 24 मार्च,तक एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली (आईयूएमएस) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए। जिनकी संख्या दिनांक 22 मार्च को 700, 23 मार्च को 1200 एवं 24 मार्च को करीब 1000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
आईयूएमएस लगातार कार्यरत है एवं आवेदन प्राप्त होते रहे हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया जोर-शोर से प्रारंभ हो गई है। अभ्यर्थी 5 मई से अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे।


