Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान से 12 हजार अफगानी शरणार्थी वतन लौटे
अफगानिस्तान के दक्षिण कंधार प्रांत में पिछले महीनों में 12 हजार से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं।

काबुल । अफगानिस्तान के दक्षिण कंधार प्रांत में पिछले महीनों में 12 हजार से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं।
शरणार्थी और प्रत्यावर्तन निदेशालय के उप प्रमुख मोमिन आगा ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार औसतन 820 परिवार, या 4,000 से अधिक लोग, हर हफ्ते कंधार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से जोड़ने वाली स्पिन बोल्डक सीमा पार के माध्यम से पाकिस्तान से घर लौट रहे हैं और लौटने वालों की संख्या बढ़ रही है।
पच्चीस लाख से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान में रह रहे हैं और इतनी ही संख्या ईरान में रह रही है, जो पिछले चार दशकों में अपनी मातृभूमि अफगानिस्तान में विदेशी आक्रमणों तथा संघर्षों से बच गए हैं।
कथित तौर पर, पिछले वर्ष में दो लाख से अधिक अफगान शरणार्थी पड़ोसी देश पाकिस्तान और ईरान से अपने वतन लौट आए हैं।
Next Story


