Begin typing your search above and press return to search.
आंध्र प्रदेश में 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 161 हुई
आंध्र प्रदेश में गुरुवार रात को घातक कोरोनावायरस से संक्रमितों के 12 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 161 पहुंची

अमरावती । आंध्र प्रदेश में गुरुवार रात को घातक कोरोनावायरस से संक्रमितों के 12 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 161 पहुंची। शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को रात 10 बजे के बाद से सभी मामले दर्ज हुए हैं।
पिछले पांच दिनों के दौरान अधिकांश मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें लगभग सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में उपस्थित थे या उनके संपर्कों में थे।
जिलों में नेल्लोर में अधिकतम 32 मामले हैं, उसके बाद कृष्णा 23, गुंटूर 20, कडप्पा 19, प्रकाशम 17, पश्चिम गोदावरी 15 और विशाखापत्तनम में14 हैं।
Next Story


