Top
Begin typing your search above and press return to search.

12 जिलों को मिलेगा आर्सेनिक मुक्त जल: सुशील मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बारह जिलों की 961 बसावटों को वर्ष 2019 तक आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

12 जिलों को मिलेगा आर्सेनिक मुक्त जल: सुशील मोदी
X

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बारह जिलों की 961 बसावटों को वर्ष 2019 तक आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मोदी ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मुख्यालय में गंगा के जीर्णोद्धार आर्सेनिक की समस्याओं के समाधान के लिए हितधारकों के साथ आयोजित बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि गंगा के तटवर्ती आर्सेनिक प्रभावित जिलों बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया एवं कटिहार के 961 बसावटों को 391.60 करोड़ रुपये खर्च कर अगले साल तक आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 11 जिलों के पेयजल में फ्लोराइड, नौ जिलों में आयरन और 13 जिलों में आर्सेनिक की समस्या है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए भी सरकार प्रयासरत है।

मोदी ने कहा कि रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, मुंगेर,शेखपुरा, जमुई, बंका एवं भागलपुर जिलों की 3467 बसावटों में फ्लोराइड एवं बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिलों की 17833 बसावटों की आबादी पेयजल में आयरन की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 तक इन जिलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it