उत्तर प्रदेश :गाजीपुर पथराव में कांस्टेबल की हत्या के मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र में शनिवार को भीड़ द्वारा किए

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र में शनिवार को भीड़ द्वारा किए गये पथराव के दौरान कांस्टेबिल की मृत्यु के मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने रविवार को यहां बताया कि इस घटना में 32 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने आदि की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
गौरतलब हो कि नोनहरा थाना क्षेत्र के कटवा मोड़ इलाके में धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग उग्र होकर पत्थरबाजी शुरू कर दी । इस घटना में प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा से वापस लौट रहे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए । गंभीर रुप से घायल एक सिपाही सुरेश वत्स की मृत्यु हो गई । बताया कि मामले का वीडियो बनाया गया है, वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।


