कन्या सामूहिक विवाह योजना में 117 जोड़ों का विवाह
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आज पामगढ़़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुटराबोड के स्कूल परिसर में 117 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ

जांजगीर। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आज पामगढ़़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुटराबोड के स्कूल परिसर में 117 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमे 115 जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से और दो जोड़ो का ईसाई रीति रिवाज से विवाह किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, जिला पंचायत के सदस्य एवं महिला बाल विकास समित के सभापति सुशांत सिंह, श्रीमती तुलसी साहू, श्रीमती कल्याणी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी और दिनेश सिंह ने नवदंपत्तियों को सुखद गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामनाए दी एवं शासन की योजना के तहत उपहार प्रदान किया।
संसदीय सचिव जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों की शादी की जिम्मेदारी ली है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है। शासन की योजना के तहत विवाह में पण्डाल, परिवहन, परिधान, पूजा, उपहार आदि की व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, जनपद सदस्य श्रीमती कृष्णा देवी साहू, एसडीएम अजय लकड़ा, जनपद सीईओ श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
डभरा विकासखण्ड के ग्राम कांसा की कुमारी दुलारी का विवाह उसी गांव के 12 कक्षा पास हेम प्रकाश के साथ संपन्न हुआ। कुमारी दुलारी के माता पिता का देहांत हो चुका है। वह कक्षा नवमी तक पढ़ाई की है। दुलारी के परिवार में उसके अलावा कोई नहीं है। वह दुसरों के घर काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी। अब उसे हेमप्रकाश का साथ मिल गया है। शासन की योजना के तहत दुलारी का विवाह पारिवारिक वातावरण में हिन्दु रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सामूहिक योजना को दुलारी ने गरीब परिवारों के लिए मददगार बताया। कार्यक्रम में दो जोड़ों का विवाह उनके ईसाई रिती रिवाज से हुआ। नवागढ़-कटौद की पिंकी का बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुहागपुर निवासी पुरूषोत्तम से और नवागढ़-ठकुरदिया की सूयोमित्रा का विवाह ग्राम उदयभांठा के विश्वनाथ का विवाह ईसाई रिती रिवाज के साथ संपन्न हुआ।


