चिली में कोरोना से 116 की मौत, 9252 संक्रमित
चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक 116 मरीजो की मौत हो चुकी है जबकि 9252 लोग इससे संक्रमित है

सैंटियागो । चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक 116 मरीजो की मौत हो चुकी है जबकि 9252 लोग इससे संक्रमित है।
चिली उप स्वास्थ्य मंत्री पाउला डाज़ा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,621 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सहायता नेटवर्क के उपमंत्री अर्तुरो ज़ुनिगा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस समय 385 मरीज गहन देखभाल इकाइयों में हैं, जिनमें से 316 वेंटिलेटर पर हैं और 97 मरीजों की स्थिति गंभीर हैं।
जुनिगा ने कहा कि इस समय सार्वजनिक-निजी स्वास्थ्य नेटवर्क में 579 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जो देश भर में वितरित किये जा रहे है और निकट भविष्य में इसकी संख्या बढ़कर 3315 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 727 स्वास्थ्यकर्मी को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी क्वारंटाइन के बाद घर वापस लौट चुके है।
चिली सरकार ने इस सप्ताह लिफ्ट और दस लोगों से अधिक भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और स्कूल, सिनेमा, रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर और अन्य स्थान बंद करने का अदेश दिया है।


