Top
Begin typing your search above and press return to search.

115 विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ 98 लाख मंजूर

सांसद अभिषेक सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले में 115 विकास कार्यो के लिए 95 हजार रुपए की मंजूरी प्रदान की है

115 विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ 98 लाख मंजूर
X

राजनांदगांव । सांसद अभिषेक सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले में 115 विकास कार्यो के लिए 95 हजार रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत कबीरधाम जिले में 12 स्थानों पर नाली निर्माण और 34 स्थानों पर अन्य निर्माण तथा राजनांदगांव जिले में 9 स्थानों पर नाली निर्माण एवं 60 स्थानों पर अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।

सांसद श्री सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के इभिन्न स्थानों में नाली निर्माण कार्य एवं सीसी रोड़ सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था। श्री सिंह ने क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं जनता की मांग के अनुरूप यह प्रस्ताव शासन को भेजा था जिस पर आज स्वीकृति की मुहर लग गई है।

इसके तहत कबीरधाम जिले में 12 स्थानों पर नाली निर्माण कार्य हेतु 23 लाख 64 हजार रुपए एवं 34 स्थानों पर अन्य विकास कार्यों के लिए 90 लाख 59 हजार रुपए की मंजूरी दी गई है। इस तरह कुल 46 विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 14 लाख 23 हजार रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है। राजनांदगांव जिले में नौ स्थानों पर नाली निर्माण कार्य हेतु 17 लाख 73 हजार रुपए और 60 स्थानों पर अन्य विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 65 लाख 99 हजार रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है।

इस तरह राजनांदगांव जिले में कुल 69 स्थानों पर विकास कार्य हेतु एक करोड़ 83 लाख 72 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर सांसद अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इन विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने पर राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री सावन वर्मा एवं हिरेन्द्र साहू सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तथा कबीरधाम जिले के जिला भाजपा अध्यक्ष राम कुमार भट्ट, महामंत्री अनिल सिंह एवं गोपाल साहू सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह के प्रति आभार प्रगट किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it