Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के 11,196 एक्सपर्ट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के अंतर्गत देश के 332 उच्च शिक्षा संस्थानों में 11196 एक्सपर्ट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के 11,196 एक्सपर्ट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया
X

नई दिल्ली। प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के अंतर्गत देश के 332 उच्च शिक्षा संस्थानों में 11196 एक्सपर्ट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। ये इंडस्ट्री एक्सपर्ट और प्रोफेशनल व्यक्ति विभिन्न कॉलेजों छात्रों को पढ़ाने और प्रोफेसर बनने के इच्छुक हैं।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मुताबिक, देशभर के करीब 332 उच्च शिक्षा संस्थानों में ऐसे आवेदन आए हैं। इन विश्‍वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों ने अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञों को बतौर प्रोफेसर अपने संस्थानों में शामिल करने इच्छा दिखाई है। विज्ञान, कानून, पर्यावरण, उद्योग, इंजीनियरिंग, इंडस्ट्री, मीडिया, जलवायु, संगीत, कला, समेत विभिन्न पेशों से जुड़े अनुभवी पेशेवरों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इस वर्ष मई में 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' पंजीकरण पोर्टल शुरू किया गया है।

अपने कार्य क्षेत्रों में महारत रखने वाले अनुभवी प्रोफेशनल इस पोर्टल के माध्यम से स्वयं को शिक्षण के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' वह लोग होंगे जो प्रारंभिक व्यवसाय से शिक्षक नहीं है और न ही उन्होंने शिक्षण के लिए पीएचडी की है। बावजूद इसके उनके उच्च प्रोफेशनल अनुभव के आधार पर उन्हें कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जा सकता है। यह प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, छात्रों को वह विषय पढ़ाएंगे, जिसमें उनका लंबा प्रोफेशनल अनुभव है।

यूजीसी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआईएस) को प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की नियुक्ति के नियमों के संबंध में एक पत्र लिख चुका है। इस पत्र में विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों से अनुरोध है किया गया कि वे अपने संस्थानों में प्रैक्टिस के प्रोफेसर की नियुक्ति को सक्षम करने के लिए अपने कानूनों, अध्यादेशों, नियमों व विनियमों में आवश्यक परिवर्तन करें। यूजीसी के अनुरोध करने पर इस मामले में की गई कार्रवाई को विभिन्न विश्‍वविद्यालय अपने गतिविधि निगरानी पोर्टल पर साझा भी कर रह हैं।

यूजीसी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करते हुए बीते वर्ष अगस्त में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना की प्रक्रिया शुरु की थी। इस वर्ष मई में इसके लिए पोर्टल शुरू किया गया है।

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया कि 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' योजना देशभर में सराही जा रही है। कई विश्‍वविद्यालय प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की नियुक्ति कर रहे हैं। यह विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को प्रशिक्षित करने का अवसर है। हालांकि इस योजना के तहत विभिन्न कार्य क्षेत्रों से आने वाले प्रोफेशनल को कम से कम 15 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। ऐसे पेशेवर विशेषज्ञों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने व सक्षम बनाने के लिए यूजीसी ने 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' नामक यह पद सृजित किया है।

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को नियुक्त करने के लिए दिशानिर्देश भी प्रकाशित कर दिए गए हैं। पत्र में विश्‍वविद्यालयों से कहा गया है कि वह प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को लागू करने के लिए अपने संस्थानों के प्रावधानों में जरूरी बदलाव करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it